हरिद्वार, रूड़की का चर्चित विनय विशाल अस्पताल एक बार फिर से सुर्खियो मे आ गया है जिसमे 24जून को लक्सर क्षेत्र का रहने वाला सतीश को निमोनिया की शिकायत थी जिसके चलते परिजनो ने सुबह के 3बजे विनय विशाल अस्पताल मे भर्ती कराया गया जिसकी अस्पताल के रिसेप्शन पर इमरजेंसी फीस1200रूपय जमा किए जिसके बाद मरीज का बल्ड प्रेशर चेक किया गया फिर सुबह के समय दवाई लिखी गईं वही काफी देर अस्पताल मे भर्ती होने के बाद 9: 34मिनट पर उसको मृत घोषित कर दिया गया वही परिजनो का कहना है कि उनसे 24हजार रूपय लिए गए जब उसका डेथ सर्टिफिकेट उनको दिया गया तो उसमे समय 5: 34मिनट दिया गया था तो पहले बो चेकप क्या अब एक ड्रामा था इन जैसे डाक्टर के कारण लोगो का विश्वास डाक्टर प्रति खत्म हो जाता वही परिजनो का आरोप है की उस वक्त मरीज से किसी को मिलने नही दिया गया जब इस विषय मे मरीज के साले कपिल ने अस्पताल के प्रबंधन से बात करने को उसकी लेकिन वहां से निराशा हाथ लगी फिर उसने गंगा थाने में जाकर तहरीर दी जिसके आधार है पुलिस छानबीन कर रही है
पुलिस में तहरीर देने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने एक डेथ सर्टिफिकेट तैयार किया जिसमें सुबह 9: 34 मिनट का समय लिखा गया और साथ ये भी कहा गया की स्टाफ की गलती से समय गलत लिखा गया हैवही एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही हैं