हरिद्वार, रुड़की क्षेत्र मे आज सुबह के समय एक स्क्रैप से भरा ट्रक पलट गया जिसमें चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया ट्रक मुजफ्फरनगर से स्क्रैप लेकर हरिद्वार सिडकुल क्षेत्र में आ रहा था बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई थी जिस कारण यह हादसा हुआ
सूचना मिलते ही कोतवाली सिविल लाइन पुलिस और दमकल विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंची। दमकल विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर ट्रक के केबिन में फंसे चालक आकाश और हेल्पर विशाल को सुरक्षित बाहर निकाला। आकाश, जो मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सेठी खास का निवासी है और विशाल, जो रामपुरी मोहल्ला का निवासी है। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के दौरान ट्रक में स्क्रैप के अलावा सीएनजी गैस के आठ सिलेंडर भी रखे हुए थे। हालांकि, गनीमत रही कि सिलेंडर सुरक्षित रहे और कोई बड़ा विस्फोट नहीं हुआ। ट्रक के पलटने से हाइवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस और दमकल टीम ने मिलकर ट्रक को सड़क से हटाया और यातायात को सुचारू रूप से चालू किया। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित किया गया।