रुड़की, हेलीकॉप्टर मे आई दुल्हन परिवार वालों ने किया स्वागत जमकर बजाई तालियां

0
85

हरिद्वार, आपने अक्सर सुना होगा कि दुल्हन कार या डोली में आई है लेकिन कुछ जगह पर दुल्हन हाथी और हेलीकॉप्टर में भी देखी गई हैं वही ऐसा ही एक मामला रुड़की में देखने और सुनने को मिला है रुड़की का एक दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर रुड़की पहुंचा वही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग केएल डीएवी कॉलेज के मैदान हुई जिसको देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी वही पहले से मौजूद परिवार वालों ने दुल्हन और दूल्हे का जमकर स्वागत किया

मिली जानकारी अनुसार रुड़की के चावमंडी निवासी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संजय कुमार धीमान के पुत्र तुषार की बरात दो दिसंबर को जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश गई थी। वैवाहिक कार्यक्रम बिजनौर के चांदपुर स्थित एक वैंकट हॉल में संपन्न हुआ। जिसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हन नेहा धीमान को हेलीकॉप्टर में बिठाकर रुड़की लाया। वही पहले से मौजूद परिवार के सभी सदस्यों ने दोनो का स्वागत किया और जमकर तालियां बजाई

जब इस बारे में दूल्हे के पिता से बात की गई तो दूल्हे के पिता संजय कुमार धीमान ने बताया कि उनके पिता पीएस धीमान जो कि आइआइटी से सेवानिवृत हैं। वह तुषार को बचपन से ही कहते थे कि उसकी दुल्हन हेलीकॉप्टर में लाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी इस इच्छा को पूरी करते हुए हेलीकॉप्टर बुक किया गया। पीएस धीमान अभी कोर में प्रोफेसर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here