रुड़की, अधिवक्ता ने रजिस्ट्रार कानूनगो को पकड़कर बाहर तक घसीटा

0
39

हरिद्वार, आज रुड़की तहसील में उस वक्त हंगामा हो गया जब एक अधिवक्ता ने रजिस्ट्रार कानूनगो को कॉलर पकड़कर उसे बाहर तक घसीट लिया रजिस्ट्रार ने इस मामले को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और पुलिस तक शिकायत की

मिली जानकारी अनुसार आज 11बजे रुड़की तहसील में हंगामा हो गया रजिस्ट्रार का आरोप है कि वह अपने दफ्तर में काम कर रहे थे तभी एक अधिवक्ता उनके काउंटर पर पहुंचे और एक पत्रावली के संबंध में पूछा। जिसमें उन्होंने अधिवक्ता को बताया कि पत्रावली स्वीकृति के लिए नायब तहसीलदार कार्यालय मंगलौर को दी गई है। इसके बाद अधिवक्ता अभद्रता पर उतर आए। उन्होंने मारपीट की और मेज पर रख के कागजात भी फाड़ दिए गए मामले को बढ़ता देख लोगों ने किसी तरह उनको छुड़ाया वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

अधिवक्ताओं ने एक बैठक करते हुए कहा कि रुड़की तहसील मुख्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है जहां फरियादियों की बात नहीं सुनी जाती

इसके बाद अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह के पास पहुंचा। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि रजिस्टार कानूनगो की ओर से साथी अधिवक्ता के साथ अभद्रता की गई है। यदि मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान अधिवक्ताओं एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के बीच नोकझोंक तक हुई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। वहीं एसएसआइ दीपक कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here