रुड़की के मेयर गौरव गोयल ने एक बार फिर से भाजपा का दामन थाम लिया है बीते दिन पहले भाजपा से गौरव गोयल को टिकट नही दिया गया था जिसके चलते उन्होने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और चुनाव मे जीत हासिल कि वही आज 12निर्दलीय पार्षदों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया मुख्यमंत्री रावत और वंशीधर भगत कि मौजूदगी मे उनका जोरदार स्वागत किया गया
मिलि जानकारी के अनुसार आज रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल और उनके 12निर्दलीय पार्षद के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है उन्होने कहाँ कि 20साल पार्टी के लिए काम किया है बीच मे कुछ दिन पार्टी से बाहर रहना पड़ा जिसके कारण निर्दलीय चुनाव भी लड़ना पड़ा
वही मुख्य मंत्री रावत ने पार्टी मे शामिल हुऐ 12 निर्दलीय पार्षदों का स्वागत किया और कहाँ कि भाजपा मे 18 पार्षद और 12 निर्दलीय पार्षदों को मिलाकर 30 को साथ लेकर चलूंगा गौरव गोयल के भाजपा मे शामिल होने से पार्टी मे खुशी कि लहर दिखाई दे रही है