हरिद्वार,रेलवे कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार ने बड़ी सौगात का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि रेलवे के कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए करीब 78 दिनों को बोनस दिया जाएगा। मोदी सरकार के इस फैसले से 11,72,240 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। वहीं 2029 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा।
मिली जानकारी अनुसार साल 2023 में रेलवे सभी नॉन गजेटेड अधिकारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस दिया. आमतौर पर इसकी गणना ग्रुप डी के कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन के आधार पर की जाती है.
छठे वेतन आयोग के अनुसार न्यूनतम वेतन 7000 है यानि 78 दिन का बोनस करीब 18 हजार रुपये है. वहीं साल 2023 में 7वें वेतन आयोग के मुताबिक न्यूनतम वेतन 18000 कर दिया गया था.
साल 2022 में सरकार ने कुल मिलाकर 1832 करोड़ रुपये का दिवाली बोनस बांटा था. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 11 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को 78 दिन के लिए 17951 रुपये का दिवाली बोनस दिया था.
हालांकि बोनस का सीधा संबंध प्रदर्शन से है ऐसे में सरकार कोई भी फैसला लेने से पहले रेलवे की कमाई और खर्चों पर नजर रखेगी जिसके आधार पर ही फैसला लिया जाएगा.
सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी बोनस मिलेगा, हालांकि उनके लिए अधिकतम सीमा 1,200 रुपये है. बोनस की मंजूरी दिवाली के त्योहार से पहले की जाती है, जिसमें आमतौर पर उपभोक्ता खर्च में बढ़ोतरी देखी जाती है.