रोडवेज कर्मियो के लिये सरकार ने किया बजट पास

0
110

हल्द्वानी रोडवेज कर्मियो के लिये सरकार ने 20करोड़ का बजट पास किया है रोडवेज कर्मियो को पिछले तीन महीने से वेतन नही मिल रहा था अब ये वेतन जल्द ही मिल जाऐगा

परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहाँ की रोडवेज की सभी कर्मचारी करोनो योद्धा है सभी कर्मचारियो ने मिलकर इस समय करोनो वायरस की तरह काम किया है इन लोगो हालात सामान्य हो जाने पर सम्मानित भी किया जायेगा साथ ही अलग से प्रोत्साहन भी किया जायेगा

परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने सहमति जताई है की रोडवेज चालक परिचालक बिना मास्क और ग्ल्ब्स के कार्य कर रहे जो जोखिम का काम है और साथ ही इनको पीपी कीट भी दी जायेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here