रोहित शर्मा की क्रिकेट को लेकर क्या है रणनीति, कहा- बड़ा लक्ष्य देता है तनाव और दवाब

0
114

मुंबई, टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बताया कि ज्यादा लंबा लक्ष्य सेट करने की वजह से कोई भी खिलाड़ी तनाव और दवाब में आ सकता है इस वजह से मैं छोटा गोल सेट करता हूं। उन्होंने ये भी कहा कि मैं आगे भविष्य में भी इसी रणनीति के साथ चलूंगा। भारत के लिए 224 वनडे और 32 टेस्ट मैच खेलने वाले हिटमैन रोहित शर्मा ने कहा कि वो किसी भी सीरीज के पहले एक टारगेट सेट करना पसंद करते हैं।

रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले कई साल में मैंने ये महसूस किया है कि लांग टर्म गोल से आपको किसी भी रूप में ज्यादा मदद नहीं मिलती है। इससे आपको सिर्फ तनाव और दवाब ही मिलता है। मैंने हमेशा शॉट टर्म गोल पर ही फोकस किया है। उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा से ज्यादा दो से तीन महीने में होने वाले क्रिकेट सीरीज पर ही ध्यान केंद्रित करता हूं। मेरा ध्यान इस पर रहता है कि ये किस टीम के खिलाफ है और मैं कैसे इसमें बेस्ट कर सकता हूं। उन्होंने ये बातें स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में बात करते हुए कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here