लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ सहायक अभियंता पछवादून अभिषेक भारद्वाज के खिलाफ जूतों की माला लेकर पहुंची जन अधिकार पार्टी(जनशक्ति) की प्रदेश सचिव एडवोकेट प्रियंका रानी

0
15

जन अधिकार पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव के नेतृत्व में अभिषेक भारद्वाज सहायक अभियंता पछवादून के खिलाफ शिकायती पत्र और जूते की माला लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पास पहुंचे और उन्हें अनाधिकृत प्लाटिंग / अवैध निर्माण के खिलाफ बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कार्यवाही न किए जाने और पूरे प्रकरण में अभिषेक भारद्वाज की संलिप्तता और उनकी कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए उनको तत्काल प्रभाव से उक्त क्षेत्र से हटाने की मांग की और शिकायत पर विधिवत जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की।
इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश सचिव प्रियंका रानी ने कहा कि उपरोक्त संदर्भ में कई बार सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज को शिकायत की गई परंतु सहायक अभियंता के कानों में जू तक नहीं रेंगति। पछवा दून क्षेत्र में खास तौर पर सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज के कार्य क्षेत्र में इनकी मिली भगत से धड़ल्ले से प्लाटिंग/ अवैध कब्जे किये जा रहे है। बार-बार शिकायत के बावजूद उक्त प्लाटिंग और अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जल्द ही सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती और अवैध प्लाटिंग और कब्जाधारियों पर 15 दिवस के भीतर अभिषेक भारद्वाज के खिलाफ कार्यवाही न होने और अवैध प्लाटिंग/ अवैध कब्ज़ाधारियों की संम्पति पर धवस्तीकरण न होने पर जन अधिकार पार्टी सड़क से लेकर प्राधिकरण के परिसर तक प्राधिकरण के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी मसूरी विकास प्राधिकरण और सरकार की होगी।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव एडवोकेट प्रियंका रानी, प्रदेश सचिव अमजद इलाही, सय्याद अली, आबाद, इकराम, अनवर, धीरज पटेल, विजेंद्र, नीरज, संजय चौधरी, शाह आलम, शैफ, अदनान, एडवोकेट दानिश, शोएब मलिक, शहजाद अली, निखिल राणा, नभ बंसल, सलीम, हर्षित गुप्ता, दिविध, फैयाज, फिरोज मलिक, सय्यद परवेज हसन, अहमद हुसैन, नरेश तिवारी, संध्या तिवारी, शारूख अंसारी, आमिर भारती आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here