लाल किला पर तलावार लहराते देखा गया युवक गिरफ्तार

0
133

हरिद्वार, कृषि कानून को लेकर किसानों ने 26जनवरी पर लाल किले पर जो उत्पाद मचाया था उसमे से दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है इस मामले में बुधवार को एक और युवक को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने दिल्ली के स्परूप नगर निवासी मनिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। लाल किला पर तलावार लहराते देखा गया था

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन की शुरुआत से वह नियमित रूप से सिंधु बॉर्डर पर जाता रहा है। उसे लाल किला हिंसा के समय तलवार लहराते हुए देखा गया था। अब दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार रात को करीब 8 बजे हरप्रीत सिंह नाम के प्रदर्शनकारी ने तलवार के बल पर पहले दिल्ली पुलिस के एक जवान की कार छीन ली। फिर इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया तो वो मुकरबा चौक पर कार छोड़कर एक स्कूटी लेकर फिर भाग खड़ा हुआ। इस दौरान पुलिस बल जिसमें एसएचओ समयपुर बादली आशीष दुबे अपने बाकी स्टाफ के साथ जब उसका पीछा करना शुरू किया तो इस शख्स ने SHO आशीष दुबे पर भी तलवार के हमला कर दिया। हमले में एसएचओ की गर्दन बाल बाल बची। इस दौरान गर्दन में लगी चोट के बाद रात में ही अस्पताल में एसएचओ को भर्ती कराया गया।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपित हरप्रीत के खिलाफ हत्या और चोरी के प्रयास का मामला भी दर्ज है। उससे और पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here