लॉक डाउन 5 में क्या खुलेंगे क्या नही अब सरकार ने साफ कर दिया है कई गतविधियों को छूट दी गयी है खबर ये भी है की एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिये पास की जरूरत नही है लेकिन ये तय राज्य सरकार करेगी की वो लोगो को अनुमति देगी या नही ये निर्णय केंद्र सरकार ने राज्य सरकार पर छोड़ा है
अब 8जून से धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत दे दी गयी है होटल और रेस्टोरेंट भी खुलेंगे वही मॉल भी खोलेजाने की मंजूरी दी गयी है रात नौ बजे से सुबह 5बजे तक कर्फ्यू रहेगा
क्या बन्द रहेगा
स्कूल काँलेज बन्द राज्य सरकार की सलाह पर स्कूल खुलेंगे
कुछ ही गति विधि पर रोक रहेगी
इंटर नेशनल हवाई सेवाओ पर रोक
मेट्रो पर रोक
बार बन्द
सिनेमा हाल बन्द स्वीमिंग पुल बन्द जिम बन्द स्कूल को लेकर और सिनेमा हाल को लेकर जुलाई में फैसला आयेगा
अगर कोई व्यक्ति गुटका खाते वक़्त थूकने पर पड़ा गया तो कार्रवाही हो गी