देवबंद: वर्क संस्था देवबंद चेप्टर एवं वन विभाग एवं आर के पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कॉलेज प्रांगण में पौधा रोपण किया गया जिसमें वर्क की ओर से मयंक संगल ने बताया कि “इस पावन अवसर पर हम सिर्फ़ तिरंगा ही नहीं, हरियाली भी लहरा रहे हैं। प्रकृति की रक्षा और आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आज हम पौधारोपण का संकल्प लेते हैं। हर पौधा एक वादा है — स्वच्छ हवा, हरा-भरा गांव और स्वस्थ जीवन।”
वर्क के सदस्यों का मानना है कि आज़ादी का सही अर्थ तभी है जब हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण और स्वस्थ जीवन दे सकें। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पौधारोपण जैसे कार्यों से देशभक्ति की भावना और मजबूत होती है क्योंकि यह सीधे हमारे समाज और भविष्य से जुड़ा है।
इस अवसर पर डीजीसी सहारनपुर के सहयोग से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत प्रणव शर्मा डीपीओ, राजेंद्र सिंह वन दरोगा, श्रीमती सिंपल वन निरीक्षक, श्रीमती भावना कपिल वन रक्षक भी रहे