हरिद्वार, आज सुबह से लेकर शाम तक विकास नगर में बिजली गुल रही ग्रामीण बताया कि लगभग 10 घंटे से विकास नगर में बिजली गुल है वही गर्मी से बुरा हाल हो रहा है घरों के इनवर्टर और बैटरी भी खत्म हो गए हैं सबसे बड़ा सीधा असर पेयजल आपूर्ति पड़ा। बिजली घर से लगभग 6फीडर जुडे है जिसके चलते आज सुबह के 10बजे से बिजली काट दी गई जिसके चलते हर कोई गर्मी से परेशान रहे वही लॉकडाउन के दौरान बाजार भी बंद पड़े हैं और स्कूल भी बंद है वहीं बिजली ना होने कारण बच्चे और बड़े दोनों ही परेशान दिखाई दे रहे हैं बिजली गुल होने से एनफील्ड फीडर से जुड़े एनफील्ड लाइन, बुलाकीवाला, मंडी, पश्चिमवाला, नगर पालिका फीडर से जुड़े अस्पताल रोड, नगर पालिका, इंदिरा उद्यान, पहाड़ी गली, पंजाबी कालोनी, बाबूगढ़ चुंगी, कटापत्थर फीडर से जुड़े अंबाड़ी, डाक्टरगंज, बाड़वाला, राजावाला, कटापत्थर, तौलीभूड़, मदरसू, मटोगी, डाकपत्थर फीडर से जुड़े रसूलपुर, लाइन जीवनगढ़, मेहूंवाला, तेलपुर, डाकपत्थर, डांडा जीवनगढ़, बरोटीवाला फीडर से जुड़े बरोटीवाला, भीमावाला, मार्कटंडेल, लक्ष्मीपुर, मलूकावाला, गोकुलवाला, लालढांग आदि क्षेत्रों में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। पूरे दिन बिजली गुल रहने से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित होने से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चलित उपकरण भी शोपीस बने रहे उधर, ऊर्जा निगम के एसडीओ मनोज कंडवाल के अनुसार नए बनाए गए पावर हाउस में ब्रेकर इंस्टाल करने के लिए पूरे दिन बिजली बंद की गई। तकनीकि कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई थी।