हरिद्वार,विश्व विख्यात तबला वादक और पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। सैन फ्रांसिस्को में उनका इलाज चल रहा था। वहीं उन्होंने आखिरी सांस ली। उनका जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था। उस्ताद जाकिर हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था।
आज शाम ही उनकी गंभरी हालत की खबर भी आई थी और उनके परिवार ने भी लोगों से अपील की थी कि सभी जाकिर के ठीक होने के लिए दुआ करें, लेकिन अब हर आंख नम हो गई है। जाकिर हुसैन के निधन से हर कोई बेहद दुखी है और सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग जाकिर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और सभी उनके लिए पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को हृदय संबंधी समस्याओं के बाद अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में रविवार को ही भर्ती कराया गया था. उनके मित्र और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने इस बारे में जानकारी दी थी.
जाकिर हुसैन के पिता, उस्ताद अल्लाह रक्खा कुरैशी, भी एक प्रसिद्ध तबला वादक थे. उनकी मां का नाम बीवी बेगम था.