उत्तराखंड,विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना स्थल पर भूस्खलन, आठ मजदूर घायल; अस्पताल में भर्ती

0
22

चमोली जिले के ज्योतिर्मठ के हेलंग क्षेत्र में टीएचडीसी द्वारा निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट पर शनिवार को अचानक भूस्खलन हो गया। हादसे में निर्माण कार्य में जुटे आठ मजदूर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि डेम साइट पर कार्य के दौरान अचानक पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने लगे, जिससे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद परियोजना स्थल पर काम रोक दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here