शराब की दुकानों पर अनियमितताओं की शिकायतों के बाद जिला प्रशासन हरकत में

0
6

हरिद्वार,शराब की दुकानों पर अनियमितताओं की शिकायतों के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के आदेश पर विभिन्न उप जिलाधिकारियों ने जनपद भर में शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण और छापेमारी की गई। इस दौरान कई दुकानों में ओवर रेटिंग, सीसीटीवी संचालन में गड़बड़ी, स्टॉक पंजिका न होना, रेट लिस्ट गायब होना समेत अन्य अनियमितताएं मिली। सलेमपुर तिराहा और बेगमपुर स्थित विदेशी मदिरा दुकानों का निरीक्षण विशेष भूमि अध्यापति अधिकारी लक्ष्मीराज चौहान ने छापेमारी की। जहां किंगफिशर स्ट्रॉन्ग की एमआरपी 195 होने के बावजूद 200 वसूले जा रहे थे और ग्राहकों को बिल नहीं दिया जा रहा था। दुकान पर मौजूद तीन सेल्समैन के पास कोई परिचय पत्र नहीं था और रेट लिस्ट भी निर्धारित मानक से छोटी पाई गई। इसी तरह बेगमपुर दुकान पर सीसीटीवी कैमरे संचालित नहीं मिले और स्टॉक पंजिका अनुपलब्ध थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here