शोले फिल्म के सूरमा भोपाली जगदीप का कल रात मुम्बई मे निधन हो गया वे 81साल के थे वह कैंसर से पीड़ित थे. फिल्मी दुनिया में जगदीप के नाम से मशहूर हुए इस कलाकार का वास्तविक नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. परिवार के करीबियों के मुताबिक उनका बुधवार को बांद्रा के अपने आवास पर रात साढ़े आठ बजे निधन हो गया.उन्होने हिंदी सिनेमा मे बाल कलाकार एक्टिंग शुरू कि और शोले फिल्म मे सूरमा भोपाली के नाम से जानने जाते थे वही फिल्म बाल ब्र्ह्म्चरी मे उनका अभिनय यादगार माना जाता है
जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया लेकिन 1975 में आई फिल्म शोले के ‘सूरमा भोपाली’ के उनके किरदार को प्रशंसक आज भी याद करते हैं. उन्होंने ‘पुराना मंदिर’ में मच्छर, ‘अंदाज अपना-अपना’ में सलमान खान के पिता का यादगार किरदार निभाया. उनके परिवार में दो बेटे जावेद और नावेद जाफरी हैं.
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट कर शोक जताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- जगदीप साहब की मौत की दुखद खबर सुनी। उन्हें स्क्रीन पर देखकर हमेशा खुशी मिलती थी। उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया। जावेद और परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।