संत निरंकारी मिशन ने रक्तदान शिविर में 150 यूनिट रक्तदान किया।

0
46

हरिद्वार,संत निरंकारी मिशन ब्रांच हरिद्वार में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की प्रेरणा से चारों ओर डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मानवता की सेवा हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन रिबन काटकर क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक एवम जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

रविवार को संत निरंकारी मिशन द्वारा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (एस एन सी एफ) के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ब्रांच के सेवादल, एस एन सी एफ तथा साध संगत के 245 विलेंटियर्स ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। शिविर में 150 यूनिट रक्तदान किया गया। हरिद्वार ब्लड बैंक और रुड़की ब्लड बैंक से डाॅक्टर की टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया।।
हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि संत निरंकारी रक्तदान के क्षेत्र में मानवता की सेवा को सदैव अग्रणी रहा है।
रक्तदान के महत्व को बताते हुए जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह जी ने फरमाया कि बाबा जी की सिखलाई है कि ‘रक्त नाड़ियों में बहे नालियों में नहीं’ कि रक्त देते हुए हम यह विचार नहीं करते कि हमारा रक्त किसके शरीर में जा रहा है। यह तो एक सामाजिक कार्य है जो मानवीय मूल्यों को दर्शाता है। जोनल इंचार्ज हर भजन सिंह जी के सान्निध्य में आयोजित किया गया जिसमें सभी भक्तों ने इस सत्संग समारोह का भरपूर आनंद लिया और सभी रक्तदाताओं ने स्वैच्छापूर्वक सम्मिलित होकर पूरे जोश एवं उत्साह से रक्तदान किया। रक्त संग्रहित करने वाले अस्पतालों के डॉक्टरों एवं आंगतुको ने मिशन की निःस्वार्थ भाव से की जा रही सभी सेवाओ हेतु भूरी भूरी प्रंशसा की।

हेमा भंडारी
मीडिया सहायक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here