सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने पर जेल अधीक्षक सस्पेंड

0
17

हरिद्वार ,दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार दानिक्स को सस्पेंड कर दिया गया है। शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि उसने ऐसी अनियमितताएं की हैं जिनके लिए जांच की आवश्यकता है। इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार के जेल विभाग ने दी है।

मिली जानकारी अनुसार पिछले हफ्ते, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की अदालत में दावा किया था कि जैन को तिहाड़ जेल के अंदर विशेष उपचार मिल रहा है।ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले के खिलाफ जैन की याचिका का विरोध करते हुए अपनी दलीलें पूरी करते हुए विशेष न्यायाधीश विकास ढुल के समक्ष यह दलील दी थी।ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने कहा, “अज्ञात व्यक्ति कर्फ्यू के घंटों के बाद भी जैन की मालिश और पैरों की मालिश कर रहे थे। उन्हें विशेष भोजन दिया गया था।”एएसजी ने अदालत के साथ कुछ सीसीटीवी तस्वीरें साझा कीं और आरोप लगाया कि जैन ज्यादातर समय या तो अस्पताल में या जेल में विभिन्न सुविधाओं का आनंद ले रहे थे। दिल्ली के 58 वर्षीय मंत्री को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here