मथुरा,सभी तीर्थक्षेत्रों में भी नेम प्लेट को अनिवार्य किया जाए। पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य। जिस प्रकार कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार द्वारा दुकानदारों और होटल वालों को नाम लिखना अनिवार्य किया है यह सरकार का सराहनीय कदम है। इससे उन लोगों को बहुत आसानी होगी जो कांवड़ यात्रा के समय अपने खान पीन को लेकर बहुत सावधानी बरतनी होती थी। और मुझे लगता है कि इससे दुकानदारी पर विशेष कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।जिन लोगों को खाने-पीने को लेकर कोई सिद्धांत या नियम नहीं है तो बो लोग कहीं से भी लेकर का सकते हैं। आखिर में पहचान बताने में हर्ज क्या है? पहचान छिपाने के पीछे कौन सी मजबूरी है? अगर देखा जाए तो इनके ऊपर तो नाम छिपाने और दूसरे के नाम का प्रयोग करने का मुक़दमा चलना चाहिए। योगी सरकार से मैं आग्रह करता हूं कि कम से कम समस्त धार्मिक क्षेत्रों जैसे मथुरा, काशी, अयोध्या प्रयाग, चित्रकूट आदि क्षेत्रों में इसी प्रकार की व्यवस्था शीघ्रातिशीघ्र प्रारम्भ करनी चाहिए ।