हरीद्वार, सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन की ओर से भारत के सभी सत्संग भवनों को कोविड़ वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव भारत सरकार को दिया गया जिसकी मंजूरी के उपरांत भारत के सैकड़ों निरंकारी सत्संग भवन कोविड-19 के टीकाकरण सेंटर में परिवर्तित हो चुके हैं।
हरिद्वार शाखा संयोजक सुरेश चावला ने बताया कि
कई निरंकारी भवनों को कोविड-19 ट्रीटमेंट सेंटर में परिवर्तित किया जा रहा है। उधमपुर, मुंबई इत्यादि साथ ही साथ संत निरंकारी मिशन की कई सत्संग भवन काफी समय से
क्वारंटाईन सेंटर के रूप में सम्बंधित प्रशासनो की उपलब्ध कराए गए हैं। संत निरंकारी मिशन की ओर से बुराड़ी रोड दिल्ली में स्थित ग्राउंड नंबर आठ के विशाल सत्संग भवन में कोविड-19 महामारी से ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिए 1000 से अधिक बैड का कोविड-19 ट्रीटमेंट सेंटर पूरे इन्र्फास्टक्चर के साथ दिल्ली सरकार को उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार के सहयोग से इस ट्रीटमेंट सेंटर में बैड इत्यादि व मरीजों के खाने पीने की व्यवस्था तथा देश भर में लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं संत निरंकारी मंडल के सेक्रेटरी जोगिंदर सुखीजा के साथ इस स्थान का निरीक्षण किया और संतुष्टि प्रकट करते हुए इस स्थान पर संत निरंकारी मिशन की ओर से कोविड-19 ट्रीटमेंट सेंटर बनाने की अनुमति भी प्रदान की स्वास्थ्य मंत्री ने मिशन की ओर से की गई इस पहल के लिए सदगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज का हृदय से धन्यवाद किया।