सहारनपुर- मण्डलायुक्तसी.एच.सी./पी.एच.सी./स्वास्थ्य सब सेंटरों को तत्काल क्रियाशील करें-ए0वी0राजमौलिसहारनपुर। मण्डलायुक्त श्री ए0वी0राजमौलि ने कहा कि पीडियाट्रिक आई0सी0यू0 एवं पीडियाट्रिक वार्ड की तैयारी एवं आवश्यक उपस्करों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि आॅक्सीजन प्लांट के निर्माण में तेजी लाएं। निर्धारित समय सीमा के अन्दर ही आॅक्सीजन प्लांट को क्रियाशील करना सुनिश्चित करें। सभी चिकित्सालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों, सब सेन्टरों पर चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए। यह भी सुनिश्चित कराएं कि चिकित्सालयों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों आदि पर रंगाई, पुताई, मरम्मत तथा पंहुच मार्ग में कोई समस्या न हो। यदि कहीं पर सुदृढीकरण की आवश्यक है तो तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए। मण्डल के सभी सीएचसी, पीएचसी एवं सबसेन्टरों की क्रियाशीलता सुनिश्चित कराएं।श्री ए0वी0राजमौलि आज यहां अपने कार्यालय कक्ष से कोविड आक्सीजन प्लांट की स्थापना एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के पंहुच मार्ग के सृदृढीकरण की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। उन्होने निर्देश दिए कि आक्सीजन प्लांट एवं आॅक्सीजन जनरेटर से संबंधित क्रय कार्यों एवं टैक्नीशियन की उपलब्धता संबंधी कार्यवाही में तेजी लाएं। उन्होने निर्देश दिए कि पीडियाट्रिक आई0सी0यू0 एवं पीडियाट्रिक वार्ड से संबंधित चिकित्सकों एवं स्टाफ की ट्रेनिंग समय से करा ली जाए। उन्होने कहा कि विद्युत, जनरेटर तथा पाईपलाईन से संबंधित कार्यवाही समय से पूर्ण कर ली जाए। पीडियाट्रिक आई0सी0यू0 एवं पीडियाट्रिक वार्ड, वेंटीलेटर, आॅक्सीजन जनरेटर तथा आक्सीजन प्लांट से संबंधित आवश्यक उपस्करों को समय से क्रय किया जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि बच्चों के लिए उपलब्ध करायी गयी मेडिकल किट वितरण में तेजी लाते हुए निगरानी समितियों को क्रियाशील रखा जाए। 01 जुलाई से होने वाले वृहद टीकाकरण अभियान से संबंधित सभी तैयारियां एव माइक्रोप्लान तैयार कर लिया जाए। उन्होने कहा कि मण्डल में कोविड नियमों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। यदि कोई मास्क नहीं पहनता है तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। जागरूकता अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को कोविड नियमों के पालन करने तथा टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग श्री सिद्धार्थ यादव तथा वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी सहारनपुर श्री अखिलेश सिंह, मुजफ्फरनगर श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0, शामली श्रीमती जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर श्री प्रणय सिंह, मुजफ्फरनगर श्री आलोक यादव, शामली, पुलिस अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य मण्डल स्तरीय और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता