सहरानपुर, (ब्यूरो चीफ खेलेंद्र गांधी ) प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की आयुष्मान योजना के 6 साल पूरे होने पर जिन अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों की अच्छी देखभाल की गई है उनको जिला अधिकारी और C M O द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया इसी कड़ी में कल सहारनपुर के पांच अस्पतालों में जिन्होंने आयुष्मान योजना के तहत अच्छे और अधिक मरीजों का इलाज किया है उनको सम्मानित किया गया इसी क्रम में नागल के राज नर्सिंग होम के डॉक्टर सत्य ओम राजा को भी जिलाधिकारी और C M O द्वारा सम्मानित किया गया राज नर्सिंग होम को सम्मान मिलने पर वहां के स्टाफ ने खुशी जाहिर की और डॉक्टर सत्य ओम राजा ने बताया कि हमें बहुत गर्व हुआ है कि हमारे अस्पताल को सम्मान दिया गया है