सहारनपुर । सहारनपुर आर्किटेक्ट एंड इंजीनियर एशोशियन नवचेतना 2.0 एक्सपो के दूसरे दिन बिल्डर्स उद्यमी एवं व्यापारियों ने भवन निर्माण सहित अन्य सजावटी सामान के स्टालों का अवलोकन किया और विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की।
अंबाला रोड स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित नवचेतना 2.0 एक्सपो के दूसरे दिन के सत्र का योग गुरु पदम श्री भारत भूषण एवं मेयर डॉक्टर अजय सिंह,अध्यक्ष अमरनाथ, पंकज गुप्ता, सुनील चंद्र केला,मनमीत बजाज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग गुरु पद्म श्री भारत भूषण ने कहा कि आर्किटेक्ट में इंजीनियर सृष्टि के निर्माण की महत्वपूर्ण कड़ी है जो अपनी परिकल्पना के माध्यम से हमें सुंदर टिकाऊ मजबूत भवन देती हैं उन्होंने कहा कि आज उनके नेतृत्व में देश विकास की ओर बढ़ रहा है और समाज को जोड़ने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मेयर डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि देश के विकास में जो अपना योगदान दे रहे हैं।
संस्था अध्यक्ष अमरनाथ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय सभी आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर कि स्मृति में उनके परिजनों को सम्मानित कर भविष्य में उनके नाम से अवार्ड घोषित कर जनपद के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा । समाजसेवी विश्वजीत पुंडीर ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा यह अच्छा आयोजन किया है और वास्तव में एक सार्थक पहन है। इस अक्सर पर स्व.आर्किटेक्ट ओमनारायण वर्मा,भूपेन्द्र मित्तल,बी एस बजाज,राकेश मोहन गुप्ता,नवीनवर्मा, इंजीनियर एस एस गर्ग, नवशानीक्श नफीस पीरजादा की स्मृति में परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों को लेने वाले आशीष पंचाल विभोर जैन अंकित प्रजापति ब्रह्मकुमारी टिहरी आशीष कश्यप पर गीत अग्रवाल अंकित कुणाल सृष्टि चावला शैली प्रणव मलिक अध्ययन कुमार तारीख को सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा निर्माण में भूमिका निभाने वाले अमरजीत सिंह, दिव्या धवन, जसमीत आर्किटेक्ट यूसी गुप्ता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया इनके अलावा सहयोगी संस्था कोषाध्यक्ष विक्रांत पुंडीर, विश्वजीत पुंडीर, नीरज मिढडा रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता













