सहारनपुर। फेंसेडिल और कोडिन युक्त कफ सिरप मामले मे ईडी की टीम ने विभोर राणा और उसके भाई विशाल सिंह के ठिकानों पर छापा मारा।
गुरुवार को सहारनपुर निवासी अभिषेक सिंह और उसके भाई शुभम शर्मा लखनऊ में एसटीएफ ने गिरफ्तार किए थे। दोनों के कब्जे से दो मोबाइल और फर्जी फर्मों से जुड़े कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। अभिषेक व शुभम नई दिल्ली में एबॉट कंपनी के सुपर डिस्ट्रीब्यूटर हैं। लंबे समय से सहारनपुर निवासी विशाल व विभोर राणा के कफ सिरप की तस्कर सिडिंकेट से जुड़े हुए थे।
शुक्रवार को ईडी ने थाना सदर बाजार क्षेत्र में शास्त्री नगर में विशाल सिंह व विभोर राणा के ठिकानों पर छापा मारा। ईडी टीम फर्म खोलने के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। घर के बाहर फोर्स तैनात है।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता














