सहारनपुर,कम्पनी बाग में भव्य सहारनपुर खादी महोत्सव का विधायक नगर ने किया उद्घाटन,

0
4

सहारनपुर।रिपोर्ट। रमन गुप्ता) उ. प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, सहारनपुर द्वारा भव्य खादी महोत्सव, 2025-26 का आयोजन कम्पनी बाग में 11 नवम्बर से 20 नवम्बर तक किया जा रहा है।प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक नगर राजीव गुम्बर द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के उपरान्त राजीव गुम्बर द्वारा प्रदर्शनी में विभिन्न शहरों एवं राज्यों से आयी उत्कृष्ट इकाईयों का भ्रमण कर अवलोकन किया गया तथा महात्मा गांधी जी की मूर्ति का माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।
इस अवसर पर आर्य कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

विधायक राजीव गुम्बर द्वारा स्वदेशी उत्पादों को बढावा देते हुए अपनाने का आग्रह किया गया तथा अलग-अलग राज्यों एवं जनपदों से आयें उद्यमियों को प्रेरित किया गया एवं स्टॉलों में लगे उत्पादों की सराहना की गयी। कार्यक्रम के अंत में प्रदर्शनी के आयोजक परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा विधायक राजीव गुम्बर जी एवं अन्य अधिकारी, बन्धुओ व उपस्थित आंगनवाडी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रदर्शनी में 13 नवम्बर को सायं 5.30 बजे ‘‘खादी एक विचार’’ आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, मुजफ्फरनगर सोम प्रकाश, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, शामली जुगल किशोर, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक आर. एस. भदौरिया व खादी ग्रामोद्योग विभाग के सेवानिवृत्त तथा वर्तमान स्टॉफ उपस्थित रहें।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here