सहारनपुर,खेलो को प्रोत्साहन देने के लिए महिलाओं के आगे आने से खेलो को मिलेगा बढ़ावा: चौ नीरपाल

0
8

सहारनपुर। ज्योति शर्मा को खेल प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव और रंजिता वर्मा को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष तथा शैलेश चौधरी को क्षेत्रीय महासचिव बनाया गया।

मेरठ के रोहटा रोड साईं उद्यान में खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि महिला देश की रीढ़ है और आज हमारी बेटियों ने खेलो में गोल्ड मेडल जीतकर बेटियों का सम्मान बढ़ाया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि खेलो में बेटियों का भविष्य सुरक्षित है, खेलो से मान सम्मान के साथ साथ सरकारी नौकरी, रोजगार मिलता है, बेटियां आत्म निर्भर बन जाती है।हमारे नेता केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी खेलो के माध्यम से बेटियों को प्रोत्साहित कर रहे है। इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश सचिव ज्योति शर्मा व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रंजिता वर्मा ने कहा कि हमें जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे ईमानदारी से निभायेंगे।
अध्यक्षता चौ सतपाल सिंह
संचालन एडवोकेट जयराज सिंह ने किया। इस अवसर पर विनय प्रधान, प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह,नरेश मल्हाहपुर,संगीत पंवार,संदेश फौजी, राजकुमार, विपिन राठी, पूजा राजपूत, प्रीति, विभा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here