थाना जनकपुरी के अंतर्गत एक चिकित्सक व उसके कम्पाउण्डर के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग को लेकर ग्राम ज्ञानागढ के कई लोग पीड़ित मुनेश कुमार पुत्र ब्रिजपाल सिंह के साथ थाना जनकपुरी पहुंचे और चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग को एक शिकायती पत्र दिया।उधर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक अजय बिरला ने चेतावनी दी कि यदि जल्दी ही डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के कार्यकर्ता डॉक्टर के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।पीड़ित मुनेश कुमार पुत्र ब्रिजपाल सिंह ने कहा कि 7 सितंबर को डा0 रिचा कपिल के हॉस्पिटल मे उनकी पत्नि की समान्य डिलीवरी द्वारा एक 2.1 किलोग्राम का नोरमल बेबी हुआ था। डा० रिचा कपिल द्वारा डिलीवरी के समय एक डा० को बुलाया गया। जिन्होने बच्चे का ऑबजरवेशन करने के बाद कहा कि बच्चा नोरमल है एक-दो दिन एन०आई०सी०यू० एडमिट रख कर ठीक हो जायेगा।
छुट्टी होने पर जब वो बच्चे को घर लेकर जा रहे थे तभी रास्ते मे उसकी तबीयत खराब हो गई, आनन फानन मे अपने बच्चे को दूसरे चिकित्सक के यहा लेंकर पहुँचे, डा० ने कहा कि बच्चे की हालत नाजूक है, वेटिलेटर पर रखना पडेगा। लगभग भर्ती के 54 घण्टे बाद बच्चे की जान चली गई। पीड़ित द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी शिकायती पत्र देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।