सहारनपुर,चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

0
3

सहारानपुर। (रिपोर्ट रमन गुप्ता सहारनपुर)यातायात पुलिस द्वारा चलाये गये यातायात माह के समापन समारोह में चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में वक्ताओं ने सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमां के पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया।

जनमंच सभागार में आयोजित यातायात माह के समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगरायुक्त शिपू गिरि, एस.पी. देहात सागर जैन, आरटीओ शंकर सिंह, ए.आरटीओ एम.पी.सिंह, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुश्री रूची गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) सुश्री प्रिया यादव, प्रभारी यातायात अमित तोमर, ट्रैफिक वार्डन डॉ. योगेन्द्र दुधेरा, गौरव गाबा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि नगरायुक्त शिपू गिरि तथा एस पी देहात सागर जैन ने आमजन से यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील की। समारोह में एस.पी. देहात सागर जैन ने बताया कि यातायात माह के दौरान 30251 वाहनों के चालान कर 3 करोड़ 73 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया और 130 स्कूल/कॉलेजो में जाकर 35 हजार से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। करीब 25 हजार आम जनमानस/वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान ने सभी स्कूल प्रबंधको/ प्रधानाचार्य एवं छात्र-छात्राओं का यातायात माह में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान रंजना नेब के निर्देशन में वैष्णवी नृत्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वन्दना को दर्शकों ने खूब सराहा। नेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रा रिद्धी एवं मनप्रीत कौर ने यातायात नियमों के पालन किये जाने पर भाषण देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक के.एल.अरोड़ा, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान, ट्रैफिक वार्डन डॉ.योगेन्द्र दुधेरा, व्यापारी नेता शीतल टण्डन, समाजसेवी गौरव गाबा, ब्रित चावला, पीपी सिंह,मोहित जैन, रोट्ररी क्लब के कर्नल संजय, के.के. गर्ग, रवि जसूजा, हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स से मनोज कुमार सिंधी, अशोक मालिक, जहांगीर आलम, दीपक कुमार, रोबिन मोंगा, पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी समेत शहर के व्यापारी, ट्रांसपोटर्स तथा सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहें।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here