सहारनपुर। मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्व. सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार (जनमंच) में नगर निगम द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
उद्घाटन महापौर डॉ. अजय कुमार, जिलाधिकारी मनीष बंसल, एसएसपी आशीष तिवारी व निवर्तमान महापौर संजीव वालिया द्वारा मां शारदा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। कवि सम्मेलन की शुरुआत मुमताज नसीम द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। स्वयं श्रीवास्तव के संचालन में देर रात चले कवि सम्मेलन में सहारनपुर के युवा गीतकार डॉ. मोहित संगम के देशभक्ति पूर्ण गीतों ने सभागार गूंजा दिया। नोएडा से आयी मीनाक्षी दिनेश ने अनेक गीतों के साथ प्रस्तुती दी। उनके बाद आये हास्य रस के जाने माने कवि बलबीर खिचड़ी की हास्य चुटकियों ने देर तक श्रोताओं को बांधे रखा। इसके अलावा पदम अलबेला, महाशर आफरीदी, भूपेंद्र राठौर ने भी श्रोताओं की नब्ज पहचानते हुए एक से बढ़कर गीत प्रस्तुत किये।
इससे पूर्व मनोज राणा व मौ. युनुस द्वारा कार्यक्रम में पधारे शोभित विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार महिपाल सिंह, डॉ. पी डी गर्ग, डॉ. कर्ण सिंह सैनी, उद्यमी सुधाकर अग्रवाल, हेमंत अरोड़ा, योगेश दहिया, शीतल टण्डन आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कवि सम्मेलन में निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा सहित निगम के अनेक अधिकारी व पार्षदगण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मौ.यनुस ने किया।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता