सहारनपुर,जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी पार्क का किया औचक निरीक्षण, जांची सभी व्यवस्थाएं

0
7

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी पार्क का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान शिक्षकों व छात्रों के उपस्थिति रजिस्टर चैक किए।

उन्होने कक्षाओं में कराये जा रहे अध्यापन कार्य का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होने बच्चों से पढवाकर एवं लिखवाकर भी देखा। उन्होने बच्चों को गणित समझाने के साथ ही अंग्रेजी का आसानी से समझने का भी मंत्र दिया। इसी के साथ उन्होने भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था एवं गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्धारित समयावधि के अनुसार पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म में आने के लिए कहा। उन्होने अध्यापकों से कहा कि बच्चों के शिक्षण कार्य को बेहतर तरीके से सम्पादित किया जाए। उन्होने विद्यालय प्रांगण में बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होने बीएसए को निर्देश दिए कि विद्यालयों में छात्रों का नामांकन बढाया जाए एवं नियमित रूप से अध्यापक-अभिभावक बैठकें कराई जाएं। इस अवसर पर बीएसए कोमल सहित संबंधित अधिकारीगण एवं विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here