सहारनपुर,डीएम की अध्यक्षता में सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा तथा सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2025 की तैयारियों के संबंध में जनमंच सभागार में 1177 अन्तरीक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

0
4

सहारनपुर। रिपोर्ट। रमन गुप्ता )जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल की अध्यक्षता में जनमंच सभागार में 12 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जाने वाली सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा तथा सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2025 परीक्षा के संबंध में 1177 अन्तरीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी अन्तरीक्षक समय से परीक्षा केन्द्रों पर पंहुचें तथा सीटिंग प्लान एवं प्रवेश पत्र से मिलान कर अभ्यर्थियों को आवंटित स्थान पर ही बैठाएं। सभी सौंपी गयी जिम्मेदारियों एवं उत्तरदायित्वों का पूर्ण अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अन्तरीक्षक की भूमिका परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण होती है। उन्होने निर्देश दिए कि निर्धारित प्रक्रियानुसार परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए लगन, सजगता, आत्मानुशासन एवं समयबद्धता से सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। परीक्षा को पूर्व परीक्षाओं की भांति पूरी पारदर्शिता के साथ नकलविहीन संपन्न करायी जाये। इसकी संवेदनशीलता, शुचिता एवं पारदर्शिता किसी भी स्तर पर भंग न हो, यदि कोई भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। अवगत कराना है कि 12 अक्टूबर को जनपद में 24 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपादित होगी। परीक्षा दो पालियों में पूर्वान्ह 09ः30 से 11ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः30 से 04ः30 बजे तक होगी। 10848 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा के लिए निर्धारित 24 केन्द्र राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज लिंक रोड, सियाराम इण्टर कॉलेज दिनारपुर गागलहेडी, बीडी बाजोरिया इण्टर कॉलेज बेहट रोड, जेवी जैन इण्टर कॉलेज मातागढ कलसिया रोड, इस्लामिया इण्टर कॉलेज ब्लॉक ए ईदगाह रोड, गुरूनानक इण्टर कॉलेज अंबाला रोड, एसएएम इण्टर कॉलेज देहरादून रोड, राजकीय इण्टर कॉलेज नेहरू मार्किट, बीएचएस इण्टर कॉलेज मिशन कम्पाउण्ड, आर्य कन्या इण्टर कॉलेज मटियामहल, जेबीएस हिन्दू कन्या इण्टर कॉलेज रायवाला, गुरूनानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज गांधी पार्क, इण्डस्ट्रीयल मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज आतिशबाजान कम्बोह का पुल, गौरी शंकर इन्द्रपाल सिंह इण्टर कॉलेज दिल्ली रोड, श्री दिगम्बर जैन कन्या इण्टर कॉलेज छत्ता बारूमल, मुन्नालाल एण्ड जयनारायण खेमका गर्ल्स कॉलेज चिलकाना रोड, जेवी जैन कॉलेज प्रद्युमन नगर, महाराज सिंह कॉलेज चकराता रोड, सावित्री बाई फुले राजकीय महिला पॉलिटेक्निक देहरादून रोड, दया चन्द जैन इण्टर कॉलेज अंबाला रोड, रमाबाई राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज कोटा, जगदीश प्रसाद आदर्श विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज कोटा मडकी रोड, जनता रोड इण्टर कॉलेज रेलवे रोड नागल एवं किसान विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज बेहट रोड।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here