सहारनपुर,डॉ. भीमराव अंबेडकर एक लोकप्रिय भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ :अजय बिरला

0
15

सहारनपुर। बाबा साहेब डाक्टर भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाबा साहब के संदेश शिक्षित बनो, संगठित हो, संघर्ष करो पर बल दिया गया।

खलासी लाइन स्थित रेलवे एस सी/एस टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सभी लोगों द्वारा डा. आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक अजय बिरला ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर एक लोकप्रिय भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और महान समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और दलितों के साथ होने वाले सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया। उन्होंने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक और भारत गणराज्य के निर्माता थे। उन्होंने बाबासाहेब की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि उनके मिशन को पूरा करने और समतामूलक समाज के निर्माण के लिए सभी को एकजुट होकर विभाजनकारी शक्तियों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। इस दौरान रंजीत कुमार, मंगल सैन, कर्म सिंह आदि रहे। इसके उपरांत भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज द्वारा भगवान वाल्मीकि मंदिर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में भावाधस के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से कैंडल जलाकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वीर श्रेष्ठ अजय बिरला राष्ट्रीय संचालक भावाधस भारत ने कहा कि बाबा साहेब डॉ बी आर अम्बेडकर जी के दिखाएं मार्ग पर चलें और उनके तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करों का प्रचार प्रसार करना चाहिए ये ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। परिनिरवाण दिवस पर गौरव पुहाल प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भावाधस भारत, ब्रजमोहन सूद पूर्व जिला अध्यक्ष, गौरव चौहान जिला अध्यक्ष, रमन गुप्ता सदस्य लीगल सेल भावाधस भारत,सुभाष त्यागी पूर्व सचिव उत्तर रेलवे मैन्स यूनियन, रजत डबराल जिला महामंत्री,राजबीर संजय सूद आदि लोगों ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here