सहारनपुर। वामा सारथी कार्यक्रम के अंतर्गत रिज़र्व पुलिस लाइन्स स्थित पुलिस चिकित्सालय में यातायात का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिसकर्मियों को सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान करने हेतु एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. संजीव मिगलानी द्वारा पुलिसकर्मियों को सीपीआर की विस्तृत जानकारी दी गई तथा व्यावहारिक रूप से डेमो के माध्यम से समझाया गया कि दुर्घटना स्थल पर घायलों को किस प्रकार त्वरित प्राथमिक उपचार देकर उनकी जान बचाई जा सकती है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों को दुर्घटनाओं के दौरान तत्काल राहत व सहायता उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों ने सक्रिय रूप से प्रशिक्षण में भाग लिया और जीवन रक्षक तकनीकों की उपयोगिता को समझा। इस पहल से न केवल पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता में वृद्धि होगी, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता