सहारनपुर,ढमोला किनारे महापौर व नगरायुक्त ने किया वृहद पौधारोपण

0
2

सहारनपुर। शहर के ढमोला पुलों के निकट नदी किनारों के सौंदर्यीकरण की पहल करते हुए आज महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि सहित निगम के अनेक अधिकारियों एवं पार्शदों ने पौधा रोपण किया।

चम्पा, ग्लोचिन, फाइकस व बोगनवेलिया के करीब एक हजार पौधों का रोपण किया गया। महापौर व नगरायुक्त ने लोगों से इस अभियान में जनसहयोग की अपील करते हुए कहा कि लोग नहरों में कूड़ा-कचरा न फेंके और निगम के कर्मचारियों या गाड़ियों में ही कूड़ा डालें। ढमोला नदी में वर्शा ऋतु में आने वाली बाढ़ के दौरान तटीय क्षेत्रों को जलभराव से बचाने के लिए नगर निगम द्वारा अपने संसाधनों से सफाई कराकर जो मिट्टी और शिल्ट किनारों पर डाली गयी थी, महापौर के सुझाव और नगरायुक्त के निर्देश पर उस मिट्टी को पोकलेन व जेसीबी आदि मशीनों की मदद से ढमोला नदी किनारे फैलाकर सीढ़ीनुमा कच्चे घाट तैयार किये जा रहे हैं। किनारों को संरक्षित और सुरक्षित करने के लिए एक जाली भी मिट्टी में लगायी गयी है। विश्वकर्मा चौक के निकट ढमोला किनारे विकसित किये गए ऐसे घाटों पर आज महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि ने चम्पा, ग्लोचिन, फाइकस व बोगनवेलिया पौधों का रोपण किया। महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि नगर निगम ढमोला पुल के दोनों ओर सौ-डेढ़ सौ मीटर लंबे बांध बना कर उनका सौंदर्यीकरण करा रहा हैं जिससे कि न केवल बारिश के मौसम में लोगों के नुकसान को रोका जा सके बल्कि इन स्थानों को सुंदर भी बनाया जा सके। ंउन्होंने कहा कि नगर निगम सीमा में वार्ड नंबर आठ में जहां से नदी प्रवेश करती है और वार्ड नंबर दो में जहां से बाहर निकलती है उस पूरे नदी क्षेत्र में जहां लोगो द्वारा अतिक्रमण करने से अवरोध के कारण उसका आकार छोटा हो गया है, उस अतिक्रमण को हटवाकर नदियों को बचाने का काम भी किया जायेगा। इससे न केवल वायु प्रदूशण की दृश्टि से शहर कार्बन न्यूट्रल बनेगा और पर्यावरण में सुधार आयेगा। उन्होंने जन सहभागिता पर जोर देते हुए कहा कि बिना जन सहयोग के कोई भी कार्य पूरा नहीं हो सकता। नगरायुक्त शिपू गिरी ने कहा कि नदियों के किनारे पडे़ कूडे़-कचरे से शहर की प्रतिकूल छवि बन रही थी। अपनी प्राचीन नदियों को संरक्षित करें और सुंदर बनायें यह हमारा दायित्व है, उसी सोच के साथ नदी के किनारों को सुंदर और संरक्षित करने का यह कार्य शुरु किया गया है और यह लगातार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपनी भागेदारी करने का भी आह्वान किया। पौधारोपण कार्यक्रम में सहायक नगरायुक्त जे पी यादव, अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव व विजय बहादुर सिंह, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह, जेडएसओ राजीव चौधरी के अलावा पार्शद अमित त्यागी, गौरव कपिल, कपिल धीमान व राजकुमार शर्मा, अशोक गुप्ता आदि ने भी पौधारोपण किया।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here