सहारनपुर,नगर निगम जनसुनवाई में आयी चार समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

0
7

सहारनपुर। रमन गुप्ता सहारनपुर)नगरायुक्त शिपू गिरि ने म्यूटेशन मामलों की विस्तार से जानकारी लेते हुए म्यूटेशन के निर्विवाद मामलों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि जिस अधिकारी या कर्मचारी के स्तर पर म्यूटेशन आवेदनों को पैंडिंग रखा जायेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
नगरायुक्त ने ‘संभव’ जनसुनवाई में आयी म्यूटेशन सम्बंधी एक समस्या की सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिए। आज जनसुनवाई में आयी चार समस्याओं के निस्तारण के लिए उन्होंने विद्युत व अतिक्रमण प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। वार्ड 39 के सुपन कुमार ने पेपर मिल रोड स्थित रामूगेट पर खाली पडे़ प्लाट से अतिक्रमण हटवाने तथा न्यू मक्खन नगर निवासी चंद्रजीत सिंह निक्कू ने कॉलोनी की सड़क पर बनी अवैध दुकानों को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर नगरायुक्त ने अतिक्रमण प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके अलावा वार्ड 16 साउथ सिटी निवासी दीपक गोयल ने दिल्ली रोड स्थित साउथ सिटी पार्क की बंद पड़ी लाइटों को ठीक कराने तथा वार्ड 21 टैगोर गॉर्डन पेपर मिल रोड निवासी ऋषिपाल सिंह ने पेपर मिल रोड पर खंभों पर लगी लाइटों को खंभों से हटाकर दीवार पर लगाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। नगरायुक्त ने पथ प्रकाश प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने को कहा। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश चंद, सहायक नगरायुक्त बिकास धर दुबे व जे पी यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here