सहारनपुर,नर्सिंग होम्स में हिंसा: असुरक्षित दौर में सुरक्षित चिकित्सा की जरूरत: डॉ. नीरज नागपाल

0
12

सहारनपुर।रिपोर्ट। रमन गुप्ता) उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन द्वारा “नर्सिंग होम्स में हिंसा: असुरक्षित दौर में सुरक्षित चिकित्सा की जरूरत” विषय पर एक अत्यंत उपयोगी एवं समसामयिक (सीएमई) कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली रोड स्थित एक होटल में किया गया। कार्यक्रम में शहर एवं आसपास के अनेक चिकित्सकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मोहाली से पधारे प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं वैधानिक विशेषज्ञ विशेषज्ञ प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. नीरज नागपाल ने चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सकों को संवाद, पारदर्शिता, दस्तावेजीकरण और पुलिस प्रशासन से समन्वय के माध्यम से हिंसा की घटनाओं से स्वयं को और अपने संस्थान को सुरक्षित रखना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने कहा कि “चिकित्सको एवं पुलिस प्रशासन के बीच आपसी सहयोग और विश्वास को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सहारनपुर पुलिस सदैव चिकित्सकों की सुरक्षा एवं सहयोग के लिए तत्पर रहेगी।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन, सहारनपुर की ओर से डॉ. नीरज नागपाल को को राष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सकीय-कानून क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान एवं डॉक्टरों के अधिकारों की रक्षा हेतु सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रवीन शर्मा ने सभी चिकित्सकों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ. कलीम अहमद, डॉ. रजनीश दहूजा, डॉ. नरेश नोसरन, डॉ. एस. सी. जोशी, डॉ. सहगल, डॉ. मराठा, डॉ. उपाध्याय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here