सहारनपुर,नशे से मुक्ति एवं खेलों से जोडने के लिए जिलाधिकारी मनीष बंसल ने उठाया बीड़ा

0
6

सहारनपुर।(रिपोर्ट। रमन गुप्ता( जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में ऑपरेशन सवेरा के तहत ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति आकृषित करने एवं युवाओं में नशे की लत से बचाने के दृष्टिगत ग्रामीण स्तर पर 13 से 19 अक्टूबर तक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि कल तक अनिवार्य रूप से ग्राम पंचायत में आयोजित कराई जाने वाली प्रतियोगिताओं की तिथिवार सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

उन्होने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को तत्काल एक रजिस्ट्रेशन पोर्टल विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि खेल से संबंधित अनुदेशकों, शिक्षकों, प्रशिक्षकों की सूची उपलब्ध कराते हुए ग्राम पंचायतवार उनकी ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने इस संबंध सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में रणनीति बना ली जाए तथा स्थानों का भी चिन्हीकरण कर लिया जाए। उन्होने जिला युवा कल्याण अधिकारी को अधिकाधिक युवाओं को खेल प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। आयोजित होने वाले खेलों में एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, जूडो में प्रतिस्पर्धा होंगी। विजयी टीम एवं खिलाडी “ विधायक खेल स्पर्धा” में प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खेल को प्रोत्साहित करने वाली प्रतियोगिताएं हो। उन्होने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा होने से सभी बेहतर खिलाडियों को प्रोत्साहन मिलता है साथ ही खेल के प्रति रूचि जागृत होती है। वर्तमान जीवनशैली एवं स्वस्थ रहने के लिए खेल जीवन का अहम हिस्सा है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, पीडीडीआरडीए प्रणय कृष्ण, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मोहित त्यागी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here