सहारनपुर,निराश्रित श्वानों के लिए सभी वार्डो में बनेंगे डॉग फिडिंग स्पॉट,नगर निगम कर रहा डॉग फिडिंग स्पॉट के लिए वार्डो में स्थान चिह्नित

0
10

सहारनपुर।रिपोर्ट। रमन गुप्ता) नगर निगम शहर के सभी 70 वार्डो में निराश्रित श्वानों के लिए डॉग फिडिंग स्पॉट बनायेगा। ताकि श्वान संरक्षक उक्त स्थल पर पहुंचकर उन्हें खाना-बिस्किट आदि खिला सकें। उच्चतम न्यायालय द्वारा गत अगस्त माह में इस सम्बंध में एक गाइड लाइन जारी करते हुए नगर निकायों को वार्ड स्तर पर एबीसी नियम 2023 के नियम-20 (सामुदायिक पशुओं को खिलाना) के तहत नियमों का अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम फिडिंग स्पॉट के लिए सभी वार्डो में स्थान चिह्नित कर रहा है।
नगर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रदेश शासन द्वारा डॉग फिडिंग स्पॉट बनाने के लिए निर्देश जारी किये गए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक नगर वार्ड में श्वानों की संख्या एवं उनके श्रेत्र को ध्यान में रखते हुए समर्पित भोजन स्थलों का चयन एवं स्थापना की जाए। यह भी ध्यान में रखा जाए कि भोजन स्थल (फिडिंग स्पॉट) पर्याप्त मात्रा में हो ताकि श्वानों(कुत्तों) को अपने क्षेत्र से बाहर न आना पडे़। चंूकि श्वान संभवतः क्षेत्रीय होते है और यदि वे अपने क्षेत्र से बाहर आते है तो उनमें संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। शासन द्वारा दिए निर्देशों में कहा गया है कि भोजन स्थल के निकट ये बोर्ड भी लगाए जाएं कि सामुदायिक श्वानों को केवल उन्हीं स्थलों पर भोजन कराया जायेगा। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति/संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। भोजन स्थलों या फिडिंग स्पॉट का चयन करते हुए यह भी ध्यान रखने को कहा गया है कि ऐसे स्थानांे का चयन करने से बचा जाएं जहां बच्चों एवं वृद्धजनों की अधिक आवाजाही होती है। पशु प्रेमियों या श्वान संरक्षकों से अपील की गयी है कि वे स्थान-स्थान पर श्वानों को भोजन न खिलाए और चयनित स्थलों पर ही भोजन कराएं। ऐसे स्थलों की साफ-सफाई रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here