सहारनपुर । आल इंण्डिया पंजाब नैशनल बैंक पेंशनर्स एंव रिटायरीज एसोसियेशन रजिस्टर्ड की आल इण्डिया जनरल कांउसिल मीटिंग पाईनवुड स्कूल के आडिटोरियम में आयोजित की गई। जिसमें बैंक पेंशनर्स की समस्याओ पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम का उदघाटन एस. जी. मिश्रा महामंत्री आल इण्डिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।मुख्य अतिथि डी. सुरेन्द्रन कार्यकारी निदेशक, पंजाब नैशनल बैंक प्रधान कार्यालय नई दिल्ली एंव अन्य अतिथियों में रविन्द्र गुप्ता, महामंत्री, स्टेट बैंक आफ इंडिया पेन्शनर्स एसोसियेशन, आर के शर्मा, महामंत्री आल इंडिया पीएनबी स्टाफ फैडरेशन, के. एस. राणा, जोनल हैड, पंजाब नैशनल बैंक मेरठ एंव ललित भाटिया, मंडल प्रमुख, पंजाब नैशनल बैंक प्रमुख रहे । वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार से पंजाब नैशनल बैंक देश के उच्च वर्ग से लेकर निम्न वर्ग तक बैंक की योजनाओं का लाभ पहुंचा रहा है और प्रधानमंत्री की मुद्रा योजना से लेकर सूर्यघर योजना तक में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि किस प्रकार से हमारे रिटायर साथी जिन्होने बैंक को इस बुलन्दी तक पहुंचाने में बडा योगदान दिया है उसी प्रकार से आज भी बैंक को उनकी एंव उनके सहयोग की सख्त आवश्यकता है। उन्होने पेंशनर्स की मांगों पर जोकि के बैंक के स्तर पर हल हो सकती है। उनमें महत्वपूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया और बताया कि रिटायर साथी कभी भी उनसे आकर अपनी बात कह सकते है उनके दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले है। एस. जी. मिश्रा से पंजाब नैशनल बैंक में रिटायरीज की मांगो का समर्थन किया और आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर से भी इसमें अधिक से अधिक सहयोग देंगे। जिससे कि जायज मांगों को सरकार के स्तर पर पहुंचायां जा सके साथ ही बैंक के कार्यकारी निदेशक से भी मांगो पर गम्भीरता से विचार करने का आग्रह किया । रविन्द्र गुप्ता एंव आर के शर्मा ने भी अपने अपने विचार रखे। कामरेड एन के बंसल, प्रख्यात बैंक यूनियन लीडर कामरेड सुनील गुप्ता, ट्रेड यूनियन लीडर, कामरेड राजीव माहेश्वरी, सचिव, एआईपीएनबीओएफ, कामरेड अशोक कुमार सचिव, एआईपीएनबीओए, कामरेड राहुल कपिल, सचिव, पीएनबी स्टाफ एसोसियेशन एव कामरेड सुरेश सिंह, सचिव, पीएनबी एस सी एस टी वेलफेयर एसोसियेशन ने भी कार्यकम की सराहना की और आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यकम के आल इंडिया अध्यक्ष एम एल गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया । कार्यक्रम का संचालन उपेन्द्र शर्मा, सचिव एंव कार्यक्रम प्रभारी द्वारा किया गया और स्वागत भाषण राजीव जैन, अध्यक्ष द्वारा दिया गया । कार्यक्रम में पूरे देश से आये 200 से अधिक डेलीगेट एंव कुल 400 से अधिक बैंक कर्मियो ने भाग लिया । स्थानीय यूनिट से एच के मिगलानी, बृज पाल सिंह, परमिन्दर सिंह, योगेश्वर कुमार शर्मा, अजय गुप्ता, सुरेन्द्र शर्मा, संजय शर्मा, अरूण वशिष्ठ, बलबीर सिंह, संत लाल, सोमपाल सिंह, सुरेश चन्द चौहान, अमर चन्द, राज कुमार शर्मा एंव रवि सेठ, आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता














