सहारनपुर। पांच दिवसीय राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता ‘कुराश’ का भव्य समापन हुआ । अंतिम दिन खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से प्रतियोगिता को यादगार बना दिया । अंतिम दिन खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल ,अनुशासन और खेल भावना का परिचय देते हुए दर्शकों को रोमांचित किया ।
कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर राणा एस. के. सुमन ने मुख्य अतिथि का बालवृक्ष ,अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरविन्द पाठक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय हर्षदेव स्वामी ने संजय गर्ग का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि जसवंत सिंह सैनी ( राज्य मंत्री संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास ,उत्तर प्रदेश ) ने खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया तथा खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेल खेलने और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । उन्होंने आयोजन को सफल बताया तथा सभी के प्रयासों की सराहना की। समापन कार्यक्रम के अवसर पर जे. बी. एस. हिन्दू कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने राजस्थानी संस्कृति और कला को समेटे हुए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। श्री दिगम्बर जैन इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अपने नृत्य के माध्यम से सभी को उत्तराखंड की मिट्टी की खुशबू से सराबोर कर दिया। पंजाबी लोक नृत्य की प्रस्तुति से गुरुनानक कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया । संयुक्त शिक्षा निदेशक राणा .एस .के .सुमन के द्वारा मुख्य अतिथि को पांच दिवसीय प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी दी तथा सभी का आभार व्यक्त किया । इस दौरान जे. डी विभाग से नितिन कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता










