सहारनपुर । बी० डी बाजोरिया इण्टर कॉलेज में आयोजित स्काउट/गाइड सोपान शिविर मे स्काउट एवं गाइड को आपातकाल में रस्सी से बनायी जाने वाली गांठों का प्रशिक्षण दिया गया शिविर के द्वितीय दिवस का आरम्भ झण्डा गीत व प्रार्थना से हुआ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला स्काउट कमिश्नर राजीव रंजन, प्रधानाचार्य, बी० डी० बाजोरिया इण्टर कॉलेज ने सभी स्काउट गाइड को परिश्रम, अनुशासन तथा लगन से शिविर की सभी गतिविधियों में प्रतिभागिता करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात् जिला संगठन कमिश्नर (गाइड) श्रीमती उषा तोमर ने शिविर में उपस्थित स्काउट व गाइड को पी०टी० का अभ्यास कराया। उन्होंने आपातकाल में स्काउट व गाइड के कार्यों में प्रयोग होने वाली रस्सी और लाठी आदि वस्तुओं का उपयोग किस प्रकार करना चाहिए? तथा रस्सी से बनायी जाने वाली विभिन्न गाँठों इमन्तर गाँठ,लोटा गाँठ ,खूँटा फास गाँठ ,लघुकर गांठ ,एक गोल चक्कर दो अर्थ फाँस सीट बैंड आदि के बारे में प्रायोगिक रूप से विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा मीनार – हाथ वाली मीनार, एक लाठी की मीनार, चार लाठी वाली मीनार, स्ट्रेचर, टैन्ट व गैजैट्स इत्यादि बनाना सिखाया गया। इस दौरान स्काउट प्रभारी तारा सिंह तथा गाइड प्रभारी डॉ. सुमित्रा आर्या, विनय चौहान, श्रीमती शर्मिला राय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता