सहारनपुर। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस भारत के राष्ट्रीय संचालक अजय बिरला ने समाज के लोगो से भगवान वाल्मीकि जी के पावन प्रकटोत्सव दिवस के उपलक्ष्य में हर घर में अखंड ज्योति जलाने व अपने घरों पर दीप जलाने
का आह्वान किया।
दिल्ली रोड़ स्थित सैन्ट्रल पार्क कालोनी में आयोजित अपने आवास पर उन्होंने भगवान वाल्मीकि जी के पावन प्रकटोत्सव दिवस के उपलक्ष्य में घर में अखंड ज्योति प्रज्वलित की। उन्होंने कहा कि अखंड ज्योति को घर प्रज्वलित करने से परिवार में प्रेम, शांति और भाईचारा बना रहता है । इस प्रथा का उद्देश्य समाज में पवित्रता और सुख-समृद्धि लाना है, और यह प्रकटोत्सव के धार्मिक महत्व को बढ़ाने का एक तरीका है। उन्होंने सभी जनपद वासियों को महा ऋषि वाल्मीकि की जयंती पर बधाई दी। सभी को अपने घरों पर दीप जलाने की अपील की। उन्होंने शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह, मृत्यु भोज, सहित अन्य कुरीतियों को रोकने व समाज के लोगों को मजबूत करने पर बल दिया । भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस भारत के राष्ट्रीय संचालक अजय बिरला ने कहा कि आज समाज के लोग अंधविश्वास और कुरीतियों की और बढ़ रहे है। लिहाजा इसका त्याग किया जाए। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों को दूर करने, शिक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। भावाधस भारत के राष्ट्रीय संचालक अजय बिरला ने कहा कि अगर हमे समाज को मजबूत और तरक्की की और लेकर जाना है तो समाज को शिक्षित करना होगा, तभी हम समाज को तरक्की की राह पर ला सकते है, इसके अलावा उन्होंने समाज में मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को भी समाप्त करने की अपील की। बता दे कि भावाधस भारत के राष्ट्रीय संचालक अजय बिरला समाजसेवी होने के साथ-साथ समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते रहते है। यही कारण है कि आज समाज में शिक्षा के प्रति अलख भी पैदा हुई है।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता