सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी 150 वी जयंती वर्ष पर्यन्त कार्यक्रम के दूसरे चरण में सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दिनांक 5 नवंबर से 7 नवंबर तक होने वाली रंगोली प्रतियोगिताओं में जनपद सहारनपुर के 168 उच्च प्राथमिक तथा 405 कंपोजिट विद्यालय के लगभग 24,563 छात्रों ने उत्साहपूर्वक रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विविधता एवं सौहार्द्र की भावना का विकास करना था।
प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने रचनात्मक हुनर का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान तथा एकता की प्रेरणा को अपने रंगोली के रूप में प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में छात्रों ने विविध रंगों व कल्पनाशक्ति का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया
प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुo कोमल ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम न केवल कला एवं प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि युवाओं में राष्ट्रीय एकता और सरदार पटेल के विचारों को भी मजबूती से स्थापित करते हैं।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता













