सहारनपुर,महिलाओं को अपनी सुरक्षा स्वयं ही करनी होगी:स्मिता रंजन अग्रवाल

0
4

सहारनपुर। भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या 14 द्वारा क्षेत्रीय महिला सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर देहरादून , मेरठ, रुड़की सहारनपुर व रामपुर से आए लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की। वक्ताओं ने महिलाओ को जागरूक करने को विस्तार से विचार-विमर्श किया।

आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जैन धर्मशाला जैन बाग में आयोजित अधिवेशन का शुभारम्भ ध्वजारोहण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मां शाकंभरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर विमला वाई ने महिलाओ को हर क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं बाहरी क्षेत्रों के अलावा मां, बहू,बेटी, सास की भी भूमिका बखूबी निभा रहीं हैं।
मुंबई से मोटिवेशनल स्पीकर स्मिता रंजन अग्रवाल ने कहा कि जब हम आगे बढ़ेंगी तभी करवां बनेगा। उन्होंने नारी शक्ति को महान बताते हुए देवी स्वरूपा माता की संज्ञा देते हुए कहा कि जिस घर,गांव,नगर,राज्य व देश ने महिलाओं को सम्मान नहीं दिया जाता, वहां का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाएं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ कर स्वावलंबी बन रही है। महिलाओं को अपनी सुरक्षा स्वयं ही करनी होगी। अध्यक्षा वीरांगना अंकिता जैन ने कहा कि नारी जगत की जननी है। यह सर्वविदित है। उन्होंने कहा कि संगठन में बड़ी ताकत होती है। मंत्री दीप्ति जैन द्वारा जैन मिलन शक्ति की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई गई। इससे पूर्व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान अविनाश जैन,संजय जैन, निशि जैन, नरेश जैन, मंगलेश जैन, नीना जैन, दीपाली जैन, मितुल जैन, सुशीला जैन, ममता जैन, माधुरी जैन, सरिता जैन, पायल जैन, ऋचा जैन, आभा जैन आदि रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here