सहारनपुर,मेला गुघाल के कार्यक्रमों की श्रृंखला में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ का आयोजन बच्चों ने दी मिशन सिंदूर पर शानदार प्रस्तुति, तालियों से गूंजा सभागार

0
8

सहारनपुर। परस्पर सौहार्द व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रतीक श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की स्मृति में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा सिविल डिफेंस के सहयोग से जनमंच सभागार (सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार) में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर डॉ. अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, मेला चेयरमैन नीरज शर्मा, उपसभापति मयंक गर्ग, समाजसेवी महेंद्र तनेजा, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सरफराज खां, वाइस चेयरमैन मेला अहमद मलिक, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन राजेश जैन, डॉ. हंसराज सैनी, पार्षद दिग्विजय चौहान, पार्षद प्रतिनिधि अनिल शर्मा आदि ने दीप प्रज्वलित और रिबन काटकर किया।

कार्यक्रम में एमआरएस पब्लिक स्कूल व एमआरएस एकेडमी के बच्चों ने मिशन सिंदूर पर शानदार प्रस्तुति दी तो तालियों से पूरा सभागार गूंज उठा। एलबीडी डांस एकेडमी के नन्हें बच्चों ने भी मिशन सिंदूर पर अपनी लाजवाब प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा एमएफ इण्टर कॉलेज घुन्ना व न्यू कैम्ब्रिज स्कूूल सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से लेकर सामाजिक सरोकारों तक एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इसके अलावा दिल्वी सैनी, आशीष सिंह, आरिफ मिर्जा, इकबाल मंसूरी द्वारा भी एकल प्रस्तुति दी गयी।जिसके लिए एमएफ इण्टर कॉलेज घुन्ना व एलबीडी डांस एकेडमी को संयुक्त रुप से प्रथम, ज्ञान कलश इण्टरनेशनल स्कूल व सेंट मेरी गर्ल्स स्कूल शारदा नगर को संयुक्त रुप से द्वितीय, तथा एमजीएम हाई स्कूल, न्यू कैंम्ब्रिज पब्लिक स्कूल, बजाज इण्टर नेशनल स्कूल व जे वी जैन इण्टर कॉलेज को संयुक्त रुप से तृतीय घोषित किया गया। एमआरएस पब्लिक स्कूल व एमआरएस एकेडमी तथा आर्य कन्या इण्टर कॉलेज को सांत्वना स्थान के लिए चुना गया।

इस अवसर पर महापौर डॉ.अजय कुमार ने कहा कि देश की आजादी और आजादी के बाद देश की सुरक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों को नगर निगम द्वारा आयोजित ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम भावांजलि है। नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी युवा पीढ़ी में देश भक्ति का जज्बा पैदा करते हैं। कार्यक्रम के सहसंयोजक व चीफ वार्डन राजेश जैन ने कहा कि लोगों में देश भक्ति व समाज सेवा की भावना जागृत रखने के लिए काफी मददगार होते हैं। इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ. संजीव मिगलानी, डॉ. नैना मिगलानी, सुषमा बजाज व अनिल भारद्वाज तथा हिन्दुस्तान स्काउड गाइड मनोज सिंधी को उक्त अतिथियों द्वारा सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपनियंत्रक सिविल डिफंेस कश्मीर सिंह, अकमल खां बिट्टू, एमपी सिंह चावला, अर्चना रानी, सहित बड़ी संख्या में पार्षद व समाज के गणमान्य लोग शामिल रहे। संचालन नरेश सैनी ने किया।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here