सहारनपुर,रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्लीपिंग पॉड का शुभारंभ

0
6

सहारनपुर। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए होटल पॉड का शुभारंभ किया गया। इस होटल पर यात्रीयो की सुविधा को हाई-टेक और आरामदायक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मुख्य अतिथियों सहायक मंडल अभियंता मनीष धवन, अनिल त्यागी स्टेशन अधीक्षक अजय बिरला सीटीआई, नितिन बत्रा, रामप्रीत, पंकज कुमार सिनियर सैक्स, इंजिनियर, राजकुमार खुराना, तुषार ठाकुर,अमित सोनू ठाकुर,लेखराज राणा आदि ने सयुकत रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया। सीटीआई
अजय बिरला ने बताया कि होटल में हाई-टेक और आरामदायक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसमे तीन कमरे और लगभग 26 सिंगल बेड वाले पॉड तैयार किए गए हैं, जिनमें यात्रियों को विश्राम और ठहरने की सुविधा घंटे के आधार पर बेहद किफायती दरों में मिलेगी। उन्होंने कहा कि दरअसल स्लीपिंग पॉड रेल यात्रियों के लिए कम किराए पर आरामदायक और ठहरने की व्यवस्था है। सीटीआई अजय बिरला ने कहा कि स्लीपिंग पॉड पूरी तरह एयर-कंडीशन्ड है और इनमें यात्रियों के लिए वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरे, चार्जिंग प्वाइंट, अलमीरा, गर्म पानी के लिए गीजर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि पॉड परिसर में वेटिंग लॉज की भी व्यवस्था होगी और सुरक्षा गार्ड चौबीसों घंटे निगरानी में तैनात रहेंगे। लंबी दूरी के यात्रियों, रात में लेट होने वाले ट्रेन यात्रियों, परीक्षा या इंटरव्यू देने आने वालों तथा शहर में कम समय के लिए रुकने वालों को यह सुविधा बेहद लाभ देगी। घंटे से शुल्क लिए जाने से यह पॉड किफायती और सुविधाजनक दोनों साबित होंगे। सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा मिलने से स्टेशन की छवि और यात्री सुविधाएं दोनों एक नए स्तर पर पहुंचेंगी। इस मौके पर निकुंज बिरला, उपेन्द्र गुप्ता,रमन गुप्ता, ताराचंद, ब्रजमोहन सूद, गौरव चौहान,अजय ढिलोढ आदि रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here