सहारनपुर। रमन गुप्ता सहारनपुर)अम्बेहटा पीर मे प्रार्थी के द्वारा जुताई करने में विपक्षीगणो को जबरदस्ती गुण्डागर्दी के बल पर अवैध से हस्तक्षेप पैदा करने से तत्काल प्रभाव से रोके जाने व प्रार्थी व उसके परिवार की जान माल की सुरक्षा कराये जाने के सम्बन्ध में भारतीय किसान यूनियन (भानू) के जिलाध्यक्ष राजू माजरा के नेतृत्व मे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला और उन्हें एक ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की।
जिलाध्यक्ष राजू माजरा ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति द्वारा इस मामले में क्षेत्र की पुलिस चौकी मे भी शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी। उसके वाबजूद भी पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया गया कि जल्द से जल्द इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि नीरज, चौ.मंजीत, मंडल अध्यक्ष
जिला संघटन मंत्री व प्रवक्ता संजय, जिला उपाध्यक्ष इरफान कुरैशी, जिला महासचिव
सारिक चौधरी, मीडिया प्रभारी
अजय कुमार, अमीना मोर्या
प्रियांशी राही, प्रतीमा सिरोरी, लियाकत, महानगर अध्यक्ष सुभाष चौधरी, आशु ठाकुर, एहतेशाम सैयद, सुल्तान राणा को उपाध्यक्ष, संजय कौशिक को महासचिव, शिवा, पंकज चावला, अमन सेठी को महामंत्री, तेजपाल, सौरभ लम्बा, अजय शर्मा, नफीस आदि रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता














