सहारनपुर,विश्ववि़द्यालय के छात्र अब स्मार्ट सिटी में कर सकेंगे इंटर्नशिप तथा प्रोजेक्ट वर्क

0
3

सहारनपुर।रिपोर्ट। रमन गुप्ता) आज माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर सहारनपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं एम.एस.यू. एकेडमिक फाउंडेशन के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

हस्ताक्षर के दौरान माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. विमला वाई, सहारनपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ शिपू गिरि कंपनी सचिव शंकर तायल तथा एमएसयू एकेडमिक फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिनव पुंडीर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उपस्थित रहे।
दोनों संस्थानों के बीच यह एमओयू साइन हो जाने से विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों एवं विभागों के छात्र अब सहारनपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में प्रशिक्षण, इंटर्नशिप तथा प्रोजेक्ट वर्क कर सकेंगे। यह पहल छात्रों को वास्तविक परियोजनाओं, नगरीय योजना, डिजिटल गवर्नेंस, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर तथा नवाचार आधारित कार्यों का व्यवहारिक अनुभव प्रदान करेगी।
स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित परियोजनाओं, जैसे शहरी परिवहन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, आईटी एवं कमांड सेंटर, सांस्कृतिक एवं विरासत संरक्षण, जल प्रबंधन आदि में अब विश्वविद्यालय के छात्र प्रत्यक्ष सहभागिता करेंगे, जिससे उन्हें न सिर्फ कौशल विकास का अवसर मिलेगा, बल्कि शहर के विकास में युवाओं की ऊर्जा भी शामिल होगी। दोनों संस्थानों ने यह विश्वास व्यक्त किया कि यह साझेदारी शहर को स्मार्ट, आधुनिक और नवाचार केंद्रित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी तथा युवाओं के लिए रोजगारपरक अवसरों के नए रास्ते खोलेगी।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here