सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित वी-ब्रॉस अस्पताल मे आज कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी, जब पुराने प्रबन्धन द्वारा अस्पताल का चार्ज लेते हुए कर्मचारियों की रुकी हुई सेलरी दी गयी, इसके अलावा उन्होंने वी-ब्रॉस अस्पताल मे मरीजो को बेह्तर इलाज देने की बात कही।
बता दे कि विगत सोमवार को चिकित्सक, नर्सिंग, सिक्योरिटी और ओटी स्टाफ ने अस्पताल के बाहर धरना दिया। उनका कहना था कि छह महीने से सेलरी नहीं मिली है। आरोप है कि दिसंबर में दिए चेक भी बाउंस हो गए।
तीन दिसंबर से वी-ब्रॉस अस्पताल बंद था । बुधवार को वी-ब्रॉस अस्पताल को पूरी तरह से सजाया गया था। हॉस्पिटल के प्रबन्धन अमित सेन व असित सेन द्वारा वी-ब्रॉस अस्पताल का फीता काटकर शुभआरंभ किया गया । पत्रकारों से वार्ता करते हुए दूसरे पक्ष पर आरोप लगाए। उन्होंने वी- ब्रॉस अस्पताल के कर्मचारियों की रुकी हुई सेलरी देकर उन्हें नए साल का तोहफा देने का काम किया। उन्होंने धरने मे अपना समर्थन देने वालीं पथिक जनशक्ति पार्टी महिला प्रकोष्ठ की महानगर अध्यक्ष सोनू रानी शर्मा का भी आभार जताया। वी ब्रॉस हॉस्पिटल में अनिश्चितकालीन धरने की समाप्ति पर पहुंचे किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने भी वी-ब्रॉस अस्पताल का चार्ज लेने वालीं प्रबंधन को शुभकामनाएं दी।














